Unified Pension Scheme: UPS को AAP MP Sanjay Singh ने बताया कर्मचारियों संग धोखा, Modi Govt पर वार
Unified Pension Scheme: Modi Govt ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन स्कीम (New Pansion Scheme) का ऐलान किया है. जिसका नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) रखा गया है. इस नई पेंशन योजना को खराब बताते हुए Opposition ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस बीच AAP MP Sanjay Singh ने UPS को NPS से भी ज्यादा खराब बताय है. उनका कहना है कि ये देश के कर्मचारियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है.