Live In Relationship और Breakup का करना होगा रजिस्ट्रेशन, UCC में क्या हैं प्रावधान?
UCC Live in Relationship Provisions: उत्तराखंड की विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ा विधेयक पेश हो गया है. यह बिल राज्य की भाजपा सरकार की ओर से पेश किया गया है. इस विधेयक में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कई बातें कही गई हैं. विधेयक में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर कोई युगल UCC के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे तय मापदंड के अनुसार आर्थिक दंड से लेकर जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है.