वित्त मंत्री नें क्यों कहा `हमें अंधाधुन नोट छापने को कहा गया था`
Jun 15, 2023, 16:02 PM IST
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर करारा हमला किया है. कारोना महामारी के दौरान विपक्ष द्वारा दिए गए सुझाव को जगजाहिर करते हुए सीतारमण ने कहा कि हमें अंधाधुन नोट छापने के लिए कहा गया था.