Rahul Gandhi पर केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur का तंज, कहा गठबंधन है `ठगबंधन`
Anurag Thakur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, ''यूपी जैसे बड़े राज्य ने नेहरू-गांधी परिवार की चार पीढ़ियों को वोट दिया था, आज यूपी में उनकी कोई नहीं सुन रहा है. नेहरू-गांधी परिवार ने बोली लगाई है'' यूपी से विदाई, इसलिए हताशा और निराशा होना स्वाभाविक है... कुल मिलाकर गठबंधन 'ठगबंधन' है.