नेपाल प्लेन क्रैश पर Jyotiraditya Scindia ने जताया दुख,विमान में सवार 72 लोगों की हुई मौत
Jan 15, 2023, 20:35 PM IST
नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाने वाले एक विमान में हादसा हुआ. दरअसल पोखरा जाने वाला एक यात्री विमान क्रैश हो गया, इस विमान में कुल 72 लोग सवार थे जिन सबकी मौत हो चुकी है, विमान में 5 भारतीय नागरिकों समेत 14 विदेशी भी सवार थे.इस हादसे पर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने दुख जताया है.