Lok Sabha Election 2024: Rahul Gandhi पर ये क्या बोल गईं केंद्रय मंत्री औरBJP उम्मीदवार Smriti Irani?
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi पर जमकर निशाना साधा, स्मृति ईरानी ने कहा, "...जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, 'वायनाड मेरा परिवार है'... राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं.