इस खास पर्सेनैलिटी संग अंजान शख्स ने किया लंच, एक बार में खर्च कर डाले 150 करोड़ रुपये
Jun 23, 2022, 00:05 AM IST
150 करोड़ के लंच का यह पूरा मामला दुनिया के सबसे दिग्गज निवेशकों और दुनिया के टॉप 10 रईसों में से एक वारेन बफे से जुड़ा है. दरअसल दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक दिग्गज निवेशक वारेन बफे चैरिटी के लिए जाने जाते हैं. चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने के लिए वे हर साल बफे पावर लंच का आयोजन भी कराते हैं. जिसमें यह अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड बना है. बफे के साथ लंच करने के लिए एक अझात व्यक्ति ने पूरे 150 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.