Sanskrit Village: भारत के इस गांव में बोली जाती है संस्कृत, जानें कौन सा है वो गांव
Mar 31, 2023, 20:30 PM IST
Sanskrit Village: इस गांव के लोग संस्कृत भाषा को मातृभाषा मानते हैं। अब गांव में देश विदेश से लोग संस्कृत सीखने आते हैं। गांव के लोगों को संस्कृत सीखना अनिवार्य है। गांव के सभी बच्चों को बचपन से ही संस्कृत के साथ योग और वेदों की शिक्षा दी जाती है.