UP Budget 2023: CM Yogi ने बताया कैसा है इस बार का बजट
Feb 22, 2023, 13:15 PM IST
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की Yogi Govt ने बुधवार को विधानसभा में अपना साल 2023-24 के लिए बजट पेश किया तो सबकी निगाहें बजट पर टिक गईं. जैसा कि उम्मीद किया जा रहा था कि इस बार बजट सबसे बड़ा और ऐतिहासिक हो सकता है. वैसा ही देखने को भी मिला. एक तरफ Finance Minister suresh Khanna ने बजट पेश करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया तो दूसरी ओर CM Yogi ने Tweet कर बताया कैसा है इस बार का बजट.