UP By Election 2024: Deputy CM Brajesh Pathak बोले `Biryani में तेजपत्ते जैसी Muslims की हालत`
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने मुसलमानों की तुलना बिरयानी में पड़े तेजपत्ते से करते हुए कहा कि इन्हें सभी पार्टियां इस्तेमाल करके निकाल कर फेंक देती हैं.