UP By Election 2024: उपचुनाव की बदली तारीख, सियासत शुरू
अर्पना दुबे Tue, 05 Nov 2024-3:20 pm,
यूपी, पंजाब और केरल उपचुनाव के वोटिंग की तारीखें बदल दी गई हैं. इन राज्यों पर अब उपचुनाव 13 की जगह 20 नवंबर को होगा और इसके पीछे आने वाले त्योहारों को वजह बताया गया, लेकिन मामले को सियासी रंग देते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इसे बीजेपी की रणनीति का हिस्सा बता दिया.