UP By Election 2024: SP के New Poster पर हंगामा `मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे`
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और BJP के बीच पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा. BJP के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पोस्टर के जवाब में SP ने 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नया नारा दिया है. और अब अखिलेश यादव ने दोनों पोस्टर साझा करते हुए एक ट्वीट किया जिससे सियासत गर्मा गई है. इस पोस्टर में नया नारा दिया गया है 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे'.