UP By Election 2024 Update: अखिलेश का CM Yogi पर तंज- जो बारूद बिछा रहे, उनके नीचे सुरंग खुदी है
यूपी उपचुनाव के प्रचार के दौरान सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच खूब जुबानी जंग चल रही है. इस बीच अखिलेश ने करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की कुर्सी भी छिन जाएगी. यहां अखिलेश कहीं न कहीं केपी मौर्य पर निशाना साधते हुए सीएम योगी के लिए बोले की जो बारूद बिछा रहे, उनके नीचे सुरंग खुदी है.