UP By Election: Milkipur उपचुनाव टला तो BJP पर ऐसे भड़के Awadhesh Prasad
Uttar Pradesh की Milkipur पर उपचुनाव (UP By Election) की तारीखों का ऐलान नहीं किए जाने पर अयोध्या के SP MP Avdhesh Prasad का रिएक्शन सामने आया है. अवेधेश प्रसाद का BJP पर गुस्सा फूटा है.उनका कहना है कि मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान इसलिए नहीं किया गया क्योंकि BJP डरी हुई है.