UP निकाय चुनाव: जौनपुर में काउंटिंग सेंटर पर भारी भीड़
May 13, 2023, 13:00 PM IST
उत्तर प्रदेश की 199 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक यूपी नगर पालिका अध्यक्ष की 98 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रूझानों में बीजेपी ने सपा पर बढ़त बना ली है लेकिन इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अपने गढ़ इटावा से थोड़ी राहत वाली खबर है। यहां नगर पालिका परिषद की दोनों सीटों पर सपा आगे चल हरी है। हालांकि यहां भी शुरुआती रूझानों में बीजेपी आगे थी। उधर, सुबह बरेली के बहेड़ी में पुलिस ने मतगणना स्थल के बाहर लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। इससे थोड़ी देर के लिए वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी