CM Yogi Kanya Pujan: Mahanavmi पर सीएम योगी ने कन्याओं के पखारे पांव, किया कन्या पूजन
Oct 23, 2023, 12:19 PM IST
Mahanavmi Kanya Pujan: शारदीय नवरात्रि की महानवमी के दिन सीएम योगी ने परंपरा का निर्वहन करते हुए गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. नन्ही कन्याओं के सीएम योगी ने पांव पखारे, चंदन लगाया, पूजा की भोजन कराया और अंत में उपहार देते हुए उन्हें विदा किया.