UP News: घूंघट में मरीज बनकर हॉस्पिटल पहुंचीं IAS, अफसरों से लेकर कर्मचारियों के छूटे पसीने
आसिफ खान Wed, 13 Mar 2024-1:31 pm,
Uttar Pradesh के Firozabad की SDM Kriti Raj एक Govt Hospital में मरीज बनकर घूंघट में निरीक्षण करने पहुंच गईं, जहां उन्हें तमाम खामियां मिलीं. अस्पताल में डॉक्टर नदारद मिले तो साथ ही दवाइयां एक्सपायर मिलीं. एसडीएम कृति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वहीं मीडिया से बात करते हुए SDM ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें इस तरीके से अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. देखिए वीडियो