UP Governor Anandiben का Officer से लेकर Ministers तक पर फूटा गुस्सा, नहीं लगाए थे सही से पेड़
UP Governor Anandiben Patel का एक Video सामने आया है. इस वीडियो में Officers और Ministers पर भड़कती नजर आई हैं. राज्यपाल एक कार्यक्रम में आई थीं जहां उनको वृक्षारोपण करना था लेकिन मौके पर बड़े पेड़ों के लिए छोटे-छोटे गड्ढे खोदने पर राज्यपाल अधिकारियों पर भड़क उठीं.