Umesh Pal Murder Case में फरार Shaista Parveen और Guddu Muslim के खिलाफ Lookout Notice |Atique Ahmed
May 16, 2023, 12:55 PM IST
Umesh Pal Murder Case में फरार आरोपी Atique Ahmed की पत्नी Shahista Praveen,और उसके करीबी Guddu Muslim और Sabir के खिलाफ Look Out Notice जारी किया है. UP Polce को इनपुट मिले हैं कि शाइस्ता परवनी और गुड्डू मुस्लिम Mumbai में छिपे हो सकते हैं और दोनों वहीं से विदेश भागने की तैयारी में हैं. ऐसे में लुकआउट नोटिस जारी कर दोनों की मुंबई में तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में दोनों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की है.