BJP Nabanna March:पश्चिम बंगाल में भिड़ गईं भाजपा और टीएमएसी, सड़कों पर छिड़ा `संग्राम`
Sep 13, 2022, 21:00 PM IST
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने 'नबान्न चलो' अभियान चलाया. लेकिन इसी दौरान भाजपा और टीएमसी के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई. इन तस्वीरों के जरिए देखिए कैसे इस मार्च के दौरान बंगाल में एक बार फिर जैसे बवाल हो गया.