UPSC EPFO APFC के परिणाम घोषित क्या बोले Toppers?
Jul 16, 2024, 12:21 PM IST
UPSC ने EPFO में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं, AIR 1 पाने वाले सचिव मेहरा कहते हैं, "मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। AIR 1 पाना हर किसी का सपना होता है। मुझे टॉप 5 या टॉप 10 में आने की उम्मीद थी, लेकिन रैंक 1 प्राप्त करना अप्रत्याशित था... IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की...