Urfi Javed New Look: चेहरे पर रंग और कान पर अगरबत्ती लगा उर्फी बानी `भूल भुलैया` का छोटा पंडित, लुक देख राजपाल यादव के उड़ जाएंगे होश !
Oct 29, 2023, 18:13 PM IST
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक और अजब-गजब ड्रेस की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी जावेद हेलोवीन पार्टी के लिए भूल भुलैया का छोटा पंडित (राजपाल यादव) का लुक अपनाया है. देखें वीडियो..