Urfi Javed Viral Video: अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं उर्फी जावेद. उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो डेनिम क्रॉप टॉप और केप्री पहन रखा है. वहीं उर्फी पैपराजी से सवाल करती हैं कि तुम्हारी शादी हो गई है इसपर एक यूजर्स बोले आप भी कर लो.