Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने फोन के तारों से बनाई ड्रेस, लोगों के दिल की बजने लगी घंटी
Aug 13, 2023, 17:18 PM IST
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का अतरंगी स्टाइल चर्चा का विषय बना रहता है. कई बार उर्फी जावेद अपने आउटफिट के कारण ट्रोल भी हो जाती हैं. कभी ब्लेड, तो कबिह टमाटर से ड्रेस बना उर्फी जावेद लेती हैं. उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जावेद (Urfi Javed) ने टेलिफोन से ड्रेस बनाई और फोन के तारों की स्कर्ट और टॉप बनाने के लिए फोन ही लपेट लिया. देखिए वीडियो