Urfi Javed : किसके हाथों ने बचाई Uorfi Javed की इज्जत ? लोग बोले `ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर` !
Sep 18, 2023, 12:13 PM IST
Urfi Javed Bold Video : उर्फी जावेद काफी अतरंगे और बोल्ड कपड़ों की वजह से इंटरनेट पर तहलका मचा कर रखती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी अपने नहीं किसी और के हाथों से अपना बदन ढकती नजर आ रही हैं. देखें वीडियो..