PM Modi की फैन हुईं अमेरिकी मंत्री Gina Raimondo, डेढ़ घंटे की Meeting के बाद ही की खूब तारीफ
Apr 16, 2023, 15:35 PM IST
अमेरिका की वाणिज्य मंत्री Gina Raimondo प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ महज एक से डेढ़ घंटे के मुलाकात में उनकी मुरीद हो गई हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि India House में शनिवार को भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए खुद वाणिज्य मंत्री ने जीना ने ये बात कबूल की है. अपने भारत दौरे को याद करते हुए उन्होंने भारत के पीएम मोदी (PM Modi) की जमकर तारीफ की है.