कार चलाते वक्त बिना वजह ना खोलें कार का शीशा, आप के साथ भी हो सकता है ये हादसा
Sat, 18 Jun 2022-8:30 pm,
हाईवे ट्रैफिक में फंसे दो कार सवारों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो जाती है. यूटिलिटी कार के ड्राइवर ने जोर से एक्सेलरेटर दबाकर स्पोर्ट्स कार में धुआं-धुआं कर दिया तो स्पोर्ट्स कार वाले शख्स को खांसी ही आती रहती है और यूटिलिटी कार वाला शख्स देखते ही देखते आगे निकल जाता है.