Holi 2023: देखें यूपी की ये खतरनाक होली! जूते-चप्पलों से होती है पिटाई, सुरक्षा में तैनात होते हैं PAC और RAF
Mar 06, 2023, 18:40 PM IST
Holi 2023: होली की धूम हर जगह देखने को मिलीत है. लेकिन उत्तर प्रदेश के Shahjahanpur की जूतामार होली (jutamar holi 2023 Video) देखते ही बनती है. कई लोग तो इस होली को देखकर इसे खतरनाक होली बताते हैं. इस होली में एक व्यक्ति को लाटसाहब बनाकर उसे भैंसा गाड़ी पर बैठाया जाता है. और लाटसाहब के सर पर बेतहाशा जूता और झाड़ूओं की बरसात होती है. इस हुड़दंग वाली होली में विवाद न हो इसके लिए जिला प्रशासन लाटसाहब के जुलूस के रास्ते में PAC और RAF तैनात करता है.