Uttarkashi Tunnel News: टनल के अंदर बचाव कर्मी को देख क्या बोले श्रमिक, देखें वीडियो
उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को बचाने वालों में शामिल NDRF कर्मी मनमोहन सिंह रावत ने कहा, "मैं जैसे ही टनल के अंदर पहुंचा तो सभी श्रमिक बहुत खुश थे कि NDRF टीम पहुंच चुकी है...यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था... उनका मानसिक संतुलन बनाने के लिए हम उन्हें आश्वस्त करते रहे कि उन्हें जल्द ही बचा लिया जाएगा..."