वो निर्माता जिसने सुपरस्टार जितेंद्र को बना दिया जूनियर आर्टिस्ट
Nov 18, 2022, 06:25 AM IST
सिनेमा जगत में जब भी उसूलों की मिसाल दी जाती है तो वी. शांताराम को नहीं भूला जा सकता, जिन्होंने अपने उसूलों के आधार पर अपनी ही बेटी को एक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ये वही निर्माता हैं जिन्होंने रवि कपूर नाम के एक साधारण नौजवान को सुपरस्टार जितेन्द्र बना दिया. वी शांताराम का जन्म 18 नवंबर, 1901 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में 90 से ज्यादा फिल्में बनाईं और 55 फिल्मों के वह निर्देशक रहे. 1985 में वी शांताराम को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. वी शांताराम तो आज हमारे बीच बेशक नहीं है, लेकिन उनकी फिल्मों और उसूलों को लेकर कई ऐसे किस्से हैं जो आज भी मशहूर हैं.