वंदे भारत में यात्रियों को परोसी बदबूदार सब्जी और दाल, IRCTC ने लगाया 25,0000 रुपये का जुर्माना
वंदेभारत एक्सप्रेस में पैसेंजर्स को खराब खाना परोसने का वीडियो सामने आया है. इसमें पैसेंजर्स शिकायत कर रहे हैं कि सब्जी में से बदबू आ रही है और दाल खराब है. इस वीडियो में पैसेंजर्स स्टाफ से खाना वापस ले जाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर आईआरसीटीसी भी नाराज हो गया और एक्शन लेते हुए सर्विस प्रोवाइडर पर 25,0000 रुपये का जुर्माना लगा दिया.