Varalakshmi Vrat 2023: आज के दिन वरलक्ष्मी की उपासना से होगी धनवर्षा, देखें मां की विशेष पूजा
Varalakshmi Vrat 2023 Puja: आज सावन माह का आखिरी शुक्रवार है और इस खास दिन दक्षिण भारत में वरलक्ष्मी व्रत बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ये व्रत मां वरलक्ष्मी को समर्पित है कर्नाटक के बेंगलुरू में महालक्ष्मी मंदिर में वरलक्ष्मी व्रतम की विशेष पूजा की गई आप भी देखें.