Katrina-Vicky First Wedding Anniversary: विक्की ने सालगिरह पर कटरीना को दिया खास सरप्राइज,जोड़ी मचा रही है धमाल
Dec 09, 2022, 23:10 PM IST
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को एक साल हो गया इस मौके पर कपल ने एक दूसरे के साथ टाइम बिताया और इस दौरान विक्की ने कटरीना के लिए खास डांस भी किया. दोनों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.