फूटते लावा का खौफनाक वीडियो, आपको दहलाकर रख देगा
Aug 09, 2022, 17:10 PM IST
वीडियो में आप ज्वालामुखी के फटने का टॉप व्यू देख सकते हैं. किस तरह खौलता हुआ लावा लाख को चीरकर बाहर निकल रहा है. इससे उठते धुएं से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर ये आसपास के इलाके में क्या तबाही मचा रहा होगा. इस क्षण को ड्रोन कैमरे से कैप्चर किया गया है, जो आपको दहलाकर रख देगा.