कांच तोड़कर बाहर आता दैत्य वाकई डरावना है, लोगों के उड़े होश
Sep 05, 2022, 15:10 PM IST
वीडियो में दैत्य को एक कांच के पिंजरे में देखा जा सकता है, वो उसके अंदर से निकलने के लिए पहले खिड़की को तोड़ता है और फिर बाहर आकर इससे लटक जाता है और अपनी एक बड़ी सी जीभ लपलपाता हुआ दिख रहा है. थोड़ी देर में वो वहां से कूदकर गायब भी हो जाता है.