Viral Video: बच्चे और Puppy की दोस्ती का Cute Video हुआ वायरल!
Oct 25, 2023, 10:13 AM IST
Trending Dog Video: इसके कोई शक नहीं है कि डॉग, अपने इंसानों के प्रति कितने वफादार होते हैं और ये हमेशा इनके सच्चे दोस्त भी साबित हुए हैं. पालतू डॉग और इंसान के बीच का प्यारा रिश्ता दिखाने वाला एक वीडियो इस बात को फिर से साबित भी करता है. दरअसल वायरल वीडियो में बच्चा और डॉगी साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देख हर कोई इसे क्यूट बता रहा है.