समांथा ने एयरपोर्ट लॉबी में किया ऐसा धमाकेदार डांस, वीडियो हो गया वायरल
May 30, 2022, 18:27 PM IST
तमिलनाडु की हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'रॉ बीस्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया था. इस मूवी के गाने 'हलमिथी हबिबो' को चाहने और सुनने वालों की कोई कमी नहीं है, इन्हीं चाहने वालों में से एक हैं समांथा रुथ प्रभु. तेलगु और तमिल मूवी इंडस्ट्री की टॉप हिरोइंस में से एक समांथा सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी खास वजह से चर्चा में रहती हैं, इस बार वे एयरपोर्ट लॉबी में 'रॉ बीस्ट' के गाने 'हलमिथी हबिबो' पर झूमती नजर आ रहीं हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर अबतक 5.85 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 60 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.