कुल्हाड़ी फेंक रहा शख्स हुआ वायरल, अंदाज देख मुरीद हो जाएंगे!
Jul 12, 2022, 19:15 PM IST
वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ एक शख्स सीरियस स्पोर्ट खेलने क्लब में गया था. सब एक-एक करके 'एक्स थ्रो' रूम में अपनी बारी आजमा रहे थे जिसमें से एक शख्स कुल्हाड़ी को गलत तरीके से फेंकने के बाद उसकी तरफ तेजी से वापस आ रही कुल्हाड़ी को झट से पकड़ लेता है. उसके दोस्त इस नाकामी पर हंस रहे होते हैं जबकि इंटरनेट पर सब उसकी हरकत को देख दंग रह गए.