इस वायरल वीडियो को देख कहेंगे, सुबह-सुबह ही मुंह की खाना!
Jul 02, 2022, 10:25 AM IST
अपने दोस्त के साथ एक लड़का सुबह को जॉगिंग करने निकलता है. जॉगिंग करके घर लौटने के बाद दोनों स्टंट प्रैक्टिस करने लगते हैं. इसी चक्कर में लड़का लकड़ी के बने बाड़े पर चढ़ जाता है और उसका दोस्त वीडियो बना रहा होता है. लड़का जैसे ही फ्लिप करने की कोशिश करता है, वैसे ही बाड़े की लकड़ी टूट जाती है. लड़के का फ्लिप खराब हो जाता है और वो पलटी खाकर सीधा मुंह के बल जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है.