बहन के आंसू पोछते भाई ने छू लिया दिल, बहन की हंसी देख ये क्या करने लगा!
Jul 22, 2022, 18:05 PM IST
वीडियो में दो छोटे भाई-बहन बास्केट बॉल खेलते नज़र आ रहे हैं. बहन हाथ में बॉल लेकर बास्केट में डालने की कोशिश करती है लेकिन नाकाम हो जाती है जिस पर वो फूटकर रोने लगी. बस रोती बहन को देखते ही पहले तो भाई ने उसे गले लगाकर मनाने की कोशिश की, फिर गोद में उठाकर सीधे बास्केट के ऊपर ही उससे बॉल डलवा दी, ये देखकर वो खुश होकर खिलखिलाने लगी.