इस वीडियो में देखें, अद्भुत कलाकारी का `अद्भुत कबाड़ा` कैसे हो गया!
Jul 12, 2022, 15:40 PM IST
कुछ दोस्त जिम्नेजियम में अभ्यास कर रहे होते हैं, जिसमें दो लड़कियां करतब कर रहीं होती हैं और उनके दोस्त समय-समय पर लिफ्ट एंड सपोर्ट कर रहे होते हैं. एक्सरसाइज करते वक्त 'बैक ड्रॉप' लेने के बाद दोनो लड़कियां 'फ्रंट ड्रॉप' करते वक्त कैमरे पर ही गिर जाती है.