वीडियो में सच्ची दोस्ती और इंसानियत दिखी, बच्चे ने कुछ यूं की घायल मित्र की मदद
Sep 13, 2022, 13:40 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे क्लासरूम में बैठे रहते हैं, तभी भूकंप आ जाता है, जिसके बाद सभी वहां से उठकर भागने लगते हैं. इसी क्लासरूम में एक ऐसा भी छात्र बैठा रहता है, जिसके एक पैर में पूरा प्लास्टर लगा हुआ था और वो चल नहीं सकता था. ऐसे में उसके आगे बैठे एक दूसरे छात्र ने न सिर्फ दोस्ती बल्कि इंसानियत की भी मिसाल पेश की और उसे अपनी पीठ पर लादकर बाहर ले गया और सीढ़ियों से नीचे भी ले आया.