समंदर किनारे लगा बर्फ की चादर का अंबार, सोशल मीडिया पर सब रह गए हैरान!
Jul 18, 2022, 16:25 PM IST
Ad
रूस के क्रास्नोयार्स्क शहर के बंदरगाह के पास सर्दी के मौसम के खत्म होने के बाद बर्फ की चादर उमड़ पड़ी. इस दृश्य को देखने बीच पर लोगों के हुजूम जमा हो गया था, जिसको सब अपने फोन में रिकॉर्ड करते हुए नजर आए.