इस `बाहुबली` की ताकत का नहीं हुआ असर, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा
Jul 07, 2022, 14:15 PM IST
एक शख्स सड़क किनारे बने पेडेस्ट्रियन स्टेयर्स पर फंसी टैक्सी को धकेलता हुआ दिखाई दे रहा है. टैक्सी न जाने कैसे सीढ़ियों की शुरुआत में ही अटक गयी है जिसको ड्राइवर आगे बढ़ाने से कतराता है. सोशल मीडिया पर लोग इस बात से हैरान है कि आखिर टैक्सी ड्राइवर वहां कर क्या रहा था?