क्रॉस रोड पर हुआ वो जिसे आप शायद भूल ना पाएं!, देखें वायरल वीडियो
Jul 15, 2022, 13:00 PM IST
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ ही सेकेंड्स में क्रॉस रोड पर सामने से आ रही गाड़ियों के लिए रेड लाइट जलने वाली थी. एक 'बर्न्ट ऑरेंज' मस्टैंग ड्राइवर रेड लाइट से बचने के लिए अपनी गाड़ी की रफ्तार को बढ़ाकर वहां से रफूचक्कर होने की कोशिश करता है. अपनी लेन में आ रही एक सफेद कार इसी चक्कर में मस्टैंग से टकरा जाती है और क्रॉस रोड पर तीनों तरफ जाम लग जाता है. एक बाइक सवार के 'डैश कैमरा" में ये सारा वाकया रिकॉर्ड हो जाता है.