न्यूजीलैंड की युवा सांसद ने दिया ऐसा जोरदार भाषण मिनटों में हो गया वायरल, जानें कौन हैं Hana Rawhiti Maipi Clarke
New Zealand Hana Rawhiti Maipi Clarke Speech: न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद हाना रावहिती मैपी क्लार्क का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर हो रहा है। हाना माओरी भाषा में संसद में जोरदार भाषण दे रही हैं। हाना न्यूजीलैंड के मूल निवासियों के समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। साल 1853 के बाद वह सबसे युवा सांसद चुनी गई हैं।