वीडियो में आदिवासी लोग गोरे लोगों को देख अचंभित हे, देखें पहली मुलाकात
Dec 10, 2022, 22:00 PM IST
वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है कि आदिवासी लोग गोरे लोगों को देख कर काफी अचंभित हैं. वे बारी-बारी से गोरे लोगों के पास जाते हैं और उन्हें छू कर वापस भाग आते हैं. आदिवासी लोग डर-डर कर उनका हाथ छूते हैं और फिर वापस आ जाते हैं. फिर वह अपने हाथ और पैरों को छू कर देखते है.