Vidya Balan बन गई हैं मां? एक बच्ची के साथ एयरपोर्ट स्पॉट हुई विद्या बालन, लड़की को लेकर किया बड़ा खुलासा
Vidya Balan Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को हाल ही में एयरपोर्ट पर एक बच्ची के साथ देखा गया. विद्या को बच्ची के साथ देखने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. वही वीडियो देख सवाल करने लगे कि Vidya Balan मां कब बन गई हैं ? लेकिन इस लड़की के रिश्ते को लेकर विद्या बालन ने खुलासा कर दिया है. विद्या बालन ने बताया कि "यह मेरी बहन की बेटी है- ईरा. उसके पास जुड़वा बच्चे हैं. एक बेटा है रुहान और ईरा है." विद्या इस लड़की की मौसी लगती हैं, देखिए वीडियो