Viral Bull Fight Video: बीच सड़क पर हुई दो सांडों में जमकर लड़ाई, ड्राइवर ने रोकने की कोशिश की तो पलटा दिया ऑटो
Aug 27, 2023, 16:11 PM IST
Viral Bull Fight Video: देश में सड़कों पर आपने सांड़ो को लड़ते कई बार देखा होगा. ऐसा ही सांड़ो की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो सांडों को सड़क पर लड़ते हुए देखा गया है. इस दौरान एक रिक्शा चालक उन्हें बीच में रोकता है. ऑटो चालक जब वह लड़ते हुए बैल से दो बार टकराता है, तो बैल की ऊर्जा उसके वाहन को गिरा देती है. दर्शक तुरंत दौड़ पड़े और साथी की मदद करने लगे. देखिए वीडियो