`अपहरण 2` की एक्ट्रेस ने लिए कुछ ऐसे लिया शादी में खाने का मजा, देखिए क्या कह रहीं?
Aug 23, 2022, 23:20 PM IST
एक्ट्रेस स्नेहिल मेहरा द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में, हम देखते हैं कि वह एक शादी में गईं हैं. उन्होंने वहां एक फनी वीडियो बनाया और खाने की शिकायत करने वाले रिश्तेदार की नकल की. वीडियो की शुरुआत उनके द्वारा यह समझाने से होती है कि कैसे रोटी खाने के लायक नहीं है.